Left Banner
Right Banner

Bihar: भतीजे ने चाचा को मारी चाकू, गंभीर अवस्था में बनारस के लिए रेफर 

औरंगाबाद: भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. परिजन आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
घटना रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार की है. रेफर के उपरांत परिजन इलाज के लिए वाराणसी निकल गए. जख्मी चाचा की पहचान 65 वर्षीय बैजनाथ साव के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक बैजनाथ साव का हालत गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद से आरोपी भतीजा फरार है. हालांकि अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. बताया जाता है कि बैजनाथ साव चार भाई है. सगे भतीजे भोला ने चाकू मारा है, जो पेशे से इंजीनियर है. पिता प्रयाग साव ने कुछ साल पहले दूसरी शादी कर ली थी. विरोध करने पर प्रयाग साव ने अपने भाई बैजनाथ के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया था.
सुंदरगंज के पास पुनाबार गांव में किराए के मकान पर अपनी मां के साथ रहता था, अभी उसकी शादी नहीं हुई है. शनिवार को बैजनाथ साव दुकान खोलकर अकेले ही दुकान पर बैठे थे. इस दौरान भतीजा भोला वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. विवाद बढ़ने पर चाकू से मार कर भाग गया. इधर, थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि किसी ने भी घटना की जानकारी नहीं दी है. आवेदन मिलने पर मामले में संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements
Advertisement