Left Banner
Right Banner

कोटा: अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट में दर्ज किया मुकदमा…भेजा जेल

कोटा: पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटा पुलिस ने एक अभियुक्त को तेज धारदार बटनदार चाकू सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि कोटा शहर में अवैध हथियारों एवं चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया था.

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर दिलीप कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पटियाल चौथ माता मंदिर के पास बड़गांव क्षेत्र में घेरा डालकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. गिफ्तार किए गए युवक की पहचान कालू साहनी के रूप में हुई है.

पुलिस जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तेज धारदार बटनदार चाकू बरामद हुआ. पुलिस ने चाकू को ज़ब्त कर अभियुक्त को धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया तथा थाना नान्ता में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement