मसकनवा (गोंडा): छपिया के साधन सहकारी समिति, तिरुखा में शुक्रवार को खाद वितरण के दौरान अफरातफरी मच गई. किसानों की भारी भीड़ देखकर समिति के सचिव बृजेंद्र शर्मा अचानक बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें सीएचसी छपिया ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी, फिलहाल हालत सामान्य है.
एडीओ सहकारिता राम सजीवन पांडेय ने बताया कि समिति पर शुक्रवार को 700 बोरी यूरिया वितरण होना था. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन गोदाम से करीब 500 मीटर पहले ही किसानों की भीड़ देखकर सचिव की तबीयत बिगड़ गई। नतीजतन, खाद वितरण रुक गया और सुबह से लाइन में खड़े किसान निराश लौट गए.
किसान राम मनोरथ, सुमिरन, राम उजागर, संतराम, रोहित कुमार, रमेश कुमार, जगप्रसाद सहित कई किसानों ने बताया कि खाद वितरण की सूचना मिलते ही वह सुबह से ही समिति पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.
उधर, खरगूपुर ब्लॉक के साधन सहकारी समिति भटपी और नरायनपुर माफी में सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी रही. भटपी समिति के सचिव अखिलेश कुमार पांडेय और अध्यक्ष महादेव शुक्ला ने बताया कि यहां 300 बोरी यूरिया प्राप्त हुई थी, जिसे किसानों में वितरित किया जा रहा है। वहीं, बी-पैक्स नरायनपुर माफी के सचिव दिलीप कुमार शुक्ला और अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि यहां भी यूरिया का वितरण जारी है.