Left Banner
Right Banner

Bihar: नाले में गिरा बच्चा… पानी के तेज बहाव में बहा, तलाश में जुटी पुलिस

औरंगाबाद: शहर के टिकरी मुहल्ले के वार्ड 14 और वार्ड 24 के मध्य स्थित नाले में शनिवार के अपराह्न तीन बजे एक 8 वर्षीय बच्चा डूब गया. बच्चे के डूबते ही मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई.

बच्चे को ढूंढने में लोग जुट गए लेकिन डेढ़ घंटे तक उसका कही पता नहीं चल सका. बच्चे के डूब जाने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाने की पुलिस को दी गई और सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी एवं नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन में लग गई.

लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। मृतक बच्चे की पहचान टिकरी मोहल्ला के वार्ड 15 निवासी मो रहमद के 8 वर्षीय पुत्र हमजा के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों हुई बारिश के कारण शहर के टिकरी मोहल्ला जलमग्न हो गया है। जिसके कारण सड़क पर ही नदी की स्थिति उत्पन्न हो गए है और नाले में तेज बहाव के साथ सड़क पर पानी पार कर रहा है.

सड़क पर जमा पानी के कारण स्थानीय बच्चे पुल के समीप खेल रहे थे।इसी दौरान हमजा का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा। नाले में गिरते ही तेज बहाव के कारण पलक झपकते ही वह बह गया. स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो गई थी. स्थानीय तैराक नाले में कूदकर काफी देर तक बच्चे की खोजबीन करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

स्थानीय निवासी सदरे आलम ने बताया कि पूर्व में भी एक बच्चे के डूबने से मौत हुई है और यह दूसरी घटना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद हसौली और बिजौली नहर का पानी मुहल्ले में प्रवेश कर जा रहा है जिससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। पूर्व में भी जिला प्रशासन और नगर प्रशासन द्वारा नगर के पानी को नदी के तरफ मोड़ने की बात कही गई थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

नाले के समीप जाली लगाने की भी बात कही गई थी मगर वह भी नहीं हो सका. आज हादसे को लेकर मुहल्ले के लोग काफी आक्रोशित है और यह गुस्सा सड़क पर फूट सकता है. इधर नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की डूबने की सूचना पर स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है जिसके द्वारा नाले के अंतिम छोर से लेकर नदी तक बच्चे की खोज की जाएगी.

Advertisements
Advertisement