डीडवाना-कुचामन : पुलिस के हत्थे चढ़ा कई वारदातों का मास्टरमाइंड चुच्या, कई जिलों में फैली गैंग की दहशत

डीडवाना-कुचामन: जिले की डीडवाना पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. ग्राम दौलतपुरा में ई-मित्र की दो दुकानों के ताले तोड़कर ₹1.46 लाख नकद और अन्य सामान चुराने वाले कुख्यात गैंग सरगना दीपू पारली उर्फ चुच्या को गिरफ्तार कर लिया गया. यह वही आरोपी है जो राज्य के कई जिलों में चोरी, नकबजनी और लूट के मामलों में वांछित है और थाना कालवाड़, जयपुर शहर दक्षिण का हिस्ट्रीशीटर है,

यह वारदात 22-23 जुलाई 2025 की मध्यरात्रि को हुई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना डीडवाना में मामला दर्ज कर एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने ग्राम दौलतपुरा से नरेना तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, गोपनीय सूचनाएं जुटाईं और साइबर सैल की मदद से पता लगाया कि वारदात चुच्या गैंग ने की है। इसके बाद जयपुर, फुलेरा और नरेना में दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी दीपू पारली उर्फ चुच्या (23), जाति बावरीया (मोगिया), निवासी बड़ा नरेना, जयपुर ग्रामीण, वर्तमान में कालवाड़ रोड, जयपुर शहर दक्षिण में रहता है। उसके खिलाफ कई जिलों में संगठित अपराध के केस लंबित हैं. पुलिस अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ कर रही है.

इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक छोटूराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र, अजय कुमार, महेन्द्र और साइबर सैल के ताराचंद शामिल रहे. जांच में छोटूराम और ताराचंद का विशेष योगदान रहा.

 

Advertisements