Uttar Pradesh: रक्षाबंधन पर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत कंचनपुर निवासी 18 वर्षीय पंकज की सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना मोतीपुर क्षेत्र के कंचनपुर निवासी पंकज उम्र 18 वर्ष श्रावस्ती के इकौना में जल निगम में मजदूरी का कार्य करता था शुक्रवार को रक्षाबंधन त्यौहार पर घर लौट रहा था तभी अचानक रामगांव थाना क्षेत्र के झींगहा घाट के पास सड़क पार करते समय किसी अज्ञात ट्रक नै उसे कुचल दिया. जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई.

मृतक के पिता से अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पंकज परिवार का छोटा बेटा था उसके दो भाई और तीन बहने हैं तीनों बहनें भाई की मौत से सदमे में हैं और घर में कोहराम मच गया। बड़ी बहन पम्मी ने बताया कि वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए ससुराल से आई थी.

भाई का इंतजार कर रही थी लेकिन भाई की मौत की खबर सुनते ही त्यौहार का सारा उत्साह गम में बदल गया लक्ष्मी ने कहा कि भाई के लिए बाजार से राखी और मिठाई खरीद कर लाई थी लेकिन उसके ना रहने की खबर ने हमें तोड़ दिया छोटी बहन सुधरी ने बताया कि भाई कमाकर उसके लिए कुछ न कुछ हमेशा सामान लाते थे. इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements