सूरजपुर: तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी-पुत्र गंभीर, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने जा रहे एक परिवार पर मातम छा गया, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में 25 वर्षीय बाइक चालक अनिरुथ देवांगन निवासी सपकरा, की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और मासूम पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना करंजी थाना क्षेत्र के दतिमा–बिश्रामपुर मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के समीप हुई.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, अनिरुथ देवांगन पत्नी और बेटे के साथ करसु–कसकेला अपने ससुराल रक्षाबंधन मनाने जा रहे थे। तभी सीएचपी भटगांव से कोयला खाली कर बिश्रामपुर कोल माइंस की ओर जा रहा ट्रेलर (क्रमांक CG 29 A 4020) तेज व लापरवाह रफ्तार से आते हुए उनकी बाइक (क्रमांक CG 15 CW 1807) से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिरुथ की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और पुत्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल सूरजपुर भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसे के बाद चालक फरार

घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.

गुस्साए ग्रामीणों का चक्काजाम

दुर्घटना की खबर फैलते ही दतिमा, कुन्दा और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हादसे से आक्रोशित होकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग से यातायात को डायवर्ट किया.

अधिकारियों का हस्तक्षेप और सहायता

सूचना मिलने पर एसडीएम शिवानी जायसवाल और तहसीलदार मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों को समझाइश दी और पीड़ित परिवार को तत्काल 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की.

ग्रामीणों ने कोयला परिवहन के समय को लेकर विशेषकर स्कूल समय और बाजार दिवस में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की. अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.

Advertisements