Left Banner
Right Banner

तीन महीने पहले हुई शादी, अब अस्पताल में गई जान—परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया बड़ा आरोप

झुंझुनूं : शहर के इंदिरा नगर स्थित सीकेआरडी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान एक नवविवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर ओवरडोज इंजेक्शन देने और गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर देर रात तक हंगामा किया.मामला बढ़ने पर परिजन धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही कोतवाल हरजिंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.

यह है मामला

चनाना निवासी इमरान काजी ने बताया कि उसकी बहन रुखसार बानो (21) की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी. शुक्रवार दोपहर बुखार होने पर उसे सीकेआरडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.शनिवार को सिटी स्कैन के बाद तबीयत बिगड़ने पर ड्रिप लगाई गई, जिसमें डॉक्टर ने पांच इंजेक्शन दिए.आरोप है कि इसके बाद रुखसार की हालत और बिगड़ गई। उसे वेंटिलेटर पर ले जाया गया, लेकिन शाम तक उसकी मौत हो गई.

 

 

परिजनों का आरोप है कि ओवरडोज इंजेक्शन और चिकित्सकीय लापरवाही के कारण रुखसार की जान गई. प्रदर्शन में मुस्लिम न्याय मंच के इमरान बड़गुजर, यूनूस रंगरेज, सलीम दीवान, कॉमरेड महिपाल पूनिया, पंकज गुर्जर, बिलाल कुरैशी और इश्तियाक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.देर रात तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर हालात काबू करने व परिजनों को शांत कराने में जुटे रहे.

Advertisements
Advertisement