Left Banner
Right Banner

लाल स्कूटी ने दिलाया जेल का टिकट, पुलिस ने खोला 15 लाख की चोरी का खेल

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में क्राईम ब्रांच और माढोताल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर 17 दुपहिया वाहन बरामद किय हैं, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है, जहां पुलिस ने शातिर वाहन चोर पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और भी चोरी का खुलासा हो सकता है.

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है.

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेंद्र सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल भगत सिह गोठरिया उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं माढोताल पुलिस की टीम द्वारा शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 17 दुपहिया वाहन कीमती 15 लाख 10 हजार रूपये के जप्त किये गये है.

 

 

थाना प्रभारी निलेश दोहरे ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मढोताल थाना पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम को वाहन चैकिंग के एक बिना नम्बर की लाल कलर स्कूटी का चालक दीनदयाल चौक से पाटन बायपास की ओर जाते दिखा,जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम साजिद खान पिता जावेद खान उम्र 29 वर्ष निवासी म हनुमान मंदिर के सामने वार्ड नं. 24 थाना हनुमानताल का रहने वाला बताया जिससे वाहन के नंबर व दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की गयी जिसने कोई भी संतोषजनक उत्तर नही दिया जो वाहन के चैचिस नंबर से चैक करने पर स्कूटी का नंबर एमपी 20 एसएन 1707 का होना ज्ञात हुआ जो थाना माढोताल पंजीबद्ध अपराध क्रमांक. 558/25 धारा 303 (2) में स्कूटी क्रं. एमपी 20 एसएन 1707 चोरी की होना पायी गयी.

 

 

साजिद खान से सघन पूछताछ करने पर कचरा प्लांट के सामने उक्त लाल रंग की स्कूटी चोरी करना तथा इसके अलावा 16 अन्य दोपहिया वाहन चोरी कर चुराये हुये वाहनो को दीनदयाल बस स्टेण्ड मे खडा करना स्वीका करते हुये वाहनों के फर्जी आर सी कार्ड वा अन्य दस्तावेज तैयार करवाना बताया जिसके संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है। आरोपी के कब्जे से लाल रंग की स्कूटी एवं अन्य चुराये हुये 16 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है जो आरोपी के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो से चोरी किये गये थे, चुराये हुये वाहनों के सम्बंध में पतासाजी करने पर थाना माढोताल, ओमती, विजय नगर, संजीवनी नगर, बेलबाग, ग्वारीघाट, गढा, गोहलपुर एवं गोसलपुर में 10 वाहन चोरी के अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये है, शेष 7 वाहन मालिकों के सम्बंध मे पतासाजी जारी है.

आरोपी साजिद खान से बरामदगी की गयी वाहन की रिपोर्ट अन्य थानो मे दर्ज है जो इस प्रकार है –
01-थाना माढोताल, थाना ओमती,थाना विजयनगर, थाना बेलबाग,थाना संजीवनी नगर,थाना ग्वारीघाट,थाना गढ़ा,थाना गोहलपुर,थाना गोसलपुर मामले में जप्त की गई है.

अन्य थाना क्षेत्र से चुराई गये
1. वाहन क्रमांक एमपी 20 एस टी 7496,
2. वाहन क्रमांक एमपी 20 एस आर 9774
3. वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड ई-4883
4. वाहन क्रमांक एमपी 20 एनयू 6659
5. वाहन क्रमांक एमपी 20 एसजेड 8582
6. वाहन क्रमांक एमपी 18 एमएच 9018
7. वाहन क्रमांक एमपी 20 एमआर -8893

उल्लेखनीय भूमिकाः- शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये दुपहिया वाहन जप्त करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल नीलेश दोहरे, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, विश्वेश्वर वर्मा, आरक्षक निकेश, पुष्पराज, सचिन एवं थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्र, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक प्रमोद सोनी, सत्येन्द्र बिसेन, प्रदीप टेकाम, रितेश शुक्ला, पंकज सिह, डीएसबी मे पदस्थ आरक्षक रंजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement