Left Banner
Right Banner

सैकड़ों साल पुराना अस्पताल दूर ले जाने पर संग्राम! विजयपुर में बुलाई गई विशाल महापंचायत

मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के विजयपुर नगर में प्रस्तावित 100 बिस्तरीय अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.प्रशासन की ओर से अस्पताल के लिए नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूर लाडपुरा क्षेत्र में जमीन चिह्नित की गई है.इससे नगरवासियों में आक्रोश है.

 

 

बीते दिनों पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक पुराने अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए थे.उन्होंने विरोध जताया और बाद में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। नागरिकों ने अस्पताल को पूर्व की तरह नगर के मध्य पुराने स्थान पर ही फिर स्थापित करने की मांग की है.

 

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल को लाडपुरा जैसे दूरस्थ क्षेत्र में शिफ्ट करने से आमजन को गंभीर दिक्कतें होंगी.विशेषकर आपातकालीन स्थिति में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए 6 किलोमीटर दूर जाकर इलाज कराना चुनौतीपूर्ण होगा.

 

 

लोगों ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन सात दिन के भीतर इस मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगा.उन्होंने कहा कि इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

 

नगर में इस मुद्दे को लेकर जनभावनाएं तीव्र हो रही हैं.लोग अस्पताल को नगर के भीतर ही बनाए जाने की मांग को लेकर एकजुट हो रहे हैं.स्थानीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी नाराजगी जताई गई है.अब देखना यह है कि प्रशासन इस जनआवाज़ को कितनी गंभीरता से लेता है.

पूर्व विधायक ने वीडियो शेयर कर 12 अगस्त को महापंचायत में शामिल होने का आव्हान किया 

रविवार को भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक बाबू लाल मेवरा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.जिसमें उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को विजयपुर में विशाल महापंचायत बुलाई गई है.इस महापंचायत का स्थान विजयपुर की प्रभु उत्सव वाटिका रखा गया है.इस महापंचायत को रखने का उद्देश्य विजयपुर में सैकड़ों वर्ष पुराना अस्पताल जिसको 6-7 किलोमीटर दूर लाडपुरा में स्थानांतरित किया जा रहा है.इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है.और आमजनता को विजयपुर महापंचायत में इसी लिए बुलाया गया है.

 

 

जिसमें आमजनता से यह पूछा जाएगा कि आप इस अस्पताल को यहीं चाहते हैं या फिर 7 किलोमीटर दूर रखना चाहते हो. पूर्व कलेक्टर और अधिकारियों ने इस अस्पताल को तोड़कर इसी जगह नवीन भवन की बात भी कही थी. टेंडर बुला लिया गया और डीपीआर भी तैयार हो गया.उसके बावजूद षडयंत्र पूर्वक पुराने अस्पताल से 7 किलोमीटर दूर ले जाया जा रहा है. जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

 

Advertisements
Advertisement