सिद्धार्थनगर: इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम सहदेइया में शनिवार रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाइसेंसी रिवाल्वर, नकदी, मोबाइल, टेबलेट, जेवर और बर्तन समेत कीमती सामान चोरी कर लिया. घटना राहुल पाठक के घर में हुई.
जानकारी के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा बंद था लेकिन छत का दरवाजा बंद करना परिजन भूल गए. चोर इसी रास्ते से घर में घुसे और सबसे पहले अटैची तोड़कर रिवाल्वर ले गए। इसके बाद अलमारी से लगभग 15 हजार रुपये नकद, जेवर, दो मोबाइल फोन और एक टेबलेट पार कर दिए। अलमारी का लॉक खुला था और लॉकर की चाबी भी पास में ही रखी थी.
रविवार सुबह राहुल की पत्नी ने सामान बिखरा देख पति को जगाया, तब चोरी का पता चला. सूचना पर इटवा पुलिस, क्षेत्राधिकारी शुभेंदु सिंह, फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम और एसओजी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी छोटे लाल ने घटना की पुष्टि की है.