Left Banner
Right Banner

रायपुर में शराब के नशे में तालाब में डूबा युवक:दोस्त के साथ पीकर अकेले नहाने उतरा था, SDRF ने सर्च ऑपरेशन चलाकर निकाली लाश

रायपुर में एक युवक की शराब के नशे में तालाब में डूबकर मौत हो गई है। युवक अपने दोस्त के साथ दारू पीकर अकेले नहाने उतरा था। उसे गहराई का अंदाजा नहीं हुआ और पानी में डूब गया। युवक के डूबने की खबर मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक की लाश बरामद कर ली है।

यह पूरी घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है। युवक सड्डू के छठ तलाब में डूबा था। थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत ने बताया कि वीरू धीवर (32) रविवार सुबह 10:30 के करीब तालाब के किनारे बैठकर शराब पी रहा था। साथ में उसका दोस्त भी मौजूद था। शराब पीने के बाद वीरू नहाने के लिए तालाब में उतर गया। इस बीच वह गहराई में चला गया और डूबने लगा।

गहराई में डूब गई थी बॉडी

आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। विधानसभा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की बॉडी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ को बुलाया गया। SDRF की टीम ने सर्च ऑपरेशन कर करीब 3 घंटे बाद लाश बरामद कर ली।

हलवाई का काम करता था युवक

बताया जा रहा है कि युवक वीरू धीवर हवाई का काम करता था। उसके तीन बच्चे हैं। फिलहाल, पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भिजवाया है। पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी। इस घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisements
Advertisement