Left Banner
Right Banner

पत्नी के अवैध संबंध, मुकदमें से आहत होकर किया सुसाइड:परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे धरने पर; टांके में कूदा

पत्नी और उसके प्रेमी (चार बच्चों के पिता) के रिश्तों और मुकदमे से आहत होकर पति ने टांके में कूदकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पत्नी शादी के कुछ साल बाद से उसके प्रेमी के साथ रहती थी। बार-बार मारने की धमकियों से परेशान था। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके रावतसर गांव देर रात की घटना हे। आक्रोशित परिजन व ग्रामीण रविवार को हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए। मृतक की पत्नी और प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। फिलहाल पुलिस परिजनों से वार्ता कर समझाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार रावतसर चवाणी मेघवालों की ढाणी निवासी नरसिंगाराम (34) पुत्र भंवराराम ने रात को अपने घर के बाहर बने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। पास में सो रहे पिता नींद से जगे तो देखा तो नरसिंगाराम नहीं था। रात को इधर-उधर ढूंढा लेकिन मिला नहीं। टांके पर टॉर्च की रोशनी से देखा तो अंदर था। ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में बाड़मेर हॉस्पिटल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया।

मृतक का भाई बाबुलाल चौहान ने बताया- नरसिंगाराम की शादी 10 साल पहले मीरा के साथ हुई थी। शादी के बाद 1 साल उसके एक लड़का भी हुआ था। साल 2017 से मीरादेवी बेटे के साथ रावतसर गांव के भैराराम के बीच लव अफेयर चल रहा था। वह उसके साथ ही रहती थी। पीहर और ससुराल वालों के समझाने के बाद भी मीरा देवी मानी नहीं। कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायती हुई थी। मीरा देवी उल्टा नरसिंगाराम पर महिला थाने में मामला दर्ज कर उसको परेशान करती थी। मुकदमों और अवैध संबंधों से परेशान होकर नरसिंगाराम ने सुसाइड कर लिया। हमारी एक ही मांग है कि मीरा और उसके प्रेमी भैराराम को गिरफ्तार किया जाए।

सदर थाने के थानाधिकारी सुमेरसिंह ने बताया- नरसिंगाराम के भाई ने मृतक की पत्नी मीरा और भैराराम के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर रहे है। वहीं परिजनों से वार्ता चल रही है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement