सहारनपुर : स्वास्थ्य विभाग में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) पद पर कार्यरत डॉ. आदित्यपाल सिंह बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. बाजोरिया रोड निवासी डॉ. सिंह ने बताया कि 24 जुलाई 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध एपीके फाइल भेजी गई थी.फाइल डाउनलोड और ओपन करने के कुछ ही समय बाद उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) खाते से कई किस्तों में कुल 4 लाख 19 हजार रुपये निकाल लिए गए.
घटना के बाद डॉ. सिंह ने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दी.उन्होंने थाना साइबर क्राइम में तहरीर देते हुए बताया कि संदिग्ध फाइल खोलते ही उनके मोबाइल में अनधिकृत एक्सेस हो गया और खाते से रकम ट्रांसफर कर ली गई. बैंक खाते से निकाली गई रकम अलग-अलग लेनदेन में ट्रांसफर हुई, जिससे यह साफ है कि साइबर ठगों ने प्लानिंग के तहत फर्जी खातों में पैसे भेजे.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.साइबर क्राइम टीम यह पता लगाने में जुटी है कि संदिग्ध एपीके फाइल कहां से भेजी गई, ठगी के लिए किस प्रकार का मैलवेयर इस्तेमाल किया गया और निकाले गए रुपये किन खातों में भेजे गए.
विशेषज्ञों का कहना है कि एपीके फाइलें मोबाइल में किसी भी तरह का सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल कर सकती हैं, जिससे हैकर्स को बैंकिंग डिटेल्स और पासवर्ड तक पहुंच मिल जाती है.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें और संदिग्ध मैसेज की तुरंत शिकायत करें, ताकि ऐसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके.