गन्ने के खेत से निकली चोरी की मोटरसाइकिलों की ‘फसल’, पुलिस ने ऐसे दबोचा गैंग

सहारनपुर : थाना गंगोह क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.उनके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. वादी रईस अहमद पुत्र शईद अहमद, निवासी कस्बा एवं थाना गंगोह, ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को अज्ञात चोर ने मारिया चाइल्ड केयर सेंटर के गेट के सामने से चोरी कर लिया.

 

 

इसी प्रकार वादी फहीम खाँ पुत्र वासिल खाँ, निवासी शकरपुर शाकरौर, थाना गंगोह, ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर के पास से अज्ञात चोर उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। दोनों मामलों में थाना गंगोह पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण, वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया.

 

इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना गंगोह पुलिस टीम ने गश्त/चेकिंग के दौरान विद्यार्थी तिराहे से पशु पैठ चौराहे जाने वाले रास्ते पर बिजली घर के पास से शातिर वाहन चोर शमीम पुत्र सुलेमान,उस्मान पुत्र जमशेद

 

को गिरफ्तार किया।पूछताछ में अभियुक्तगण ने स्वीकार किया कि वे दोनों अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उन्हें सस्ते दामों में बेच देते हैं, जिससे होने वाले मुनाफे को आपस में बराबर बाँट लेते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में ग्राम शकरपुर, शाकरौर एवं गंगोह बस अड्डे के सामने से मोटरसाइकिल चोरी की थी.

 

अभियुक्त शमीम ने खुलासा किया कि उन्होंने और उनके साथियों ने सहारनपुर, हरियाणा, अंबाला एवं आसपास के क्षेत्रों से चोरी की गई मोटरसाइकिलों को ग्राम बुढ़नपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास गन्ने के खेत में छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बरामद कर लिया.

 

 

Advertisements