Left Banner
Right Banner

फतेहपुर : दोस्तों संग शराब, फिर झगड़ा… और अगली सुबह खेत में मिली लाश!

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बैरहना गांव के अजय सिंह के खेत में रविवार की सुबह एक युवक का हत्या युक्त शव मिलने से सनसनी फैल गई. और परिवारिक जनों में कोहराम मच गया.

 

घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना में दिया मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा जाँच पड़ताल शुरू कर दिया गया, और मृतक की जानकारी शिनाख्त और जुटाना शुरू कर दिया.बैरहनागाँव के अजय सिंह खेतों में मिला शव की शिनाख्त राज उर्फ़ राजकुमार पुत्र राजू उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी भवनी का पूरवा मजरे रसूलपुर भड़रा के रूप में पहचान हुई है.

 

मृतक की माँ अनीता देवी ने बताया कि उसके पति राजू कल दोनों अपने मायके कौशाम्बी जिला चले गये थे रक्षाबंधन के पर्व की राखी बाँधने गये हुए थे, हलांकि सूचना मिलने पर आनन – फानन घटना स्थल पहुंचे हैं.वही बताया कि कल हमारी मृतक राज से लगभग 4 बजे शाम को फोनिक वार्ता हुई थी, जिसमें बताया कि गाँव में डी. जे. बज रहा था वही राज नाच गा रहा था.

 

 

और उसके स्थानीय ने उसे गाँव के उसके कुछ साथियों के साथ शराब ठेका गये थे और तभी यह घटना कब घटित हुई यह कहना मुश्किल है.मृतक के दो और भाई एंव बहनो में घऱ का सबसे बड़ा बेटा था.

 

 

हत्या की घटना में दबी जुबान से कह रहें ग्रामीण

 

जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने दोस्तो के साथ शराब पीकर झगड़ा किया और उसके बाद आज सुबह शव धान के खेत में मिला.जानकारों और पुलिस का भी दबी जुबां से कहना रहा कि मृतक के शरीर में विद्युत करेंट के निशान देखने को मिले हैं.पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है, हलांकि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक कुछ भी स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी.

 

घटना स्थल पर पहुंचे खागा डीएसपी

हत्या युक्त शव मिलने की जानकारी जैसे ही खागा डीएसपी बृजमोहन राय को मिली तो घटना स्थल / मौके पर पहुंचकर मौका मुआयाना किया और उपस्थित थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह को बिंदुआर जाँच के लिए भी निर्देशित करते हुए गंभीरता पूर्वक मृतक की जानकारी भी जुटाई.

 

खागा डीएसपी बृजमोहन राय ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाना के बैरहना गाँव के खेतों में एक युवक का शव मिला है जिसकी पहचान मृतक युवक राज पुत्र राजू रैदास निवासी भवनी का पुरवा मजरे रसूलपुर भड़रा गांव रूप में पहचान हुई है.मृतक के शरीर में और हाथ की उंगली में जले का निशान मिला है, पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement