राजसमंद: एनिकट में नहाने के दौरान डूबे 2 मासूम, बचाने पहुंची दादी भी नहीं बची; तीनों की मौत

राजस्थान में राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, तीनों मृतकों की मौत पानी में डूबने से हुई है. दो बच्चे बकरी चराने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान में एनिकट में नहाने के लिए पहुंचे. उन्हें क्या मालूम था कि वो यहां से वापस घर नहीं जा पाएंगे. बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे, लेकिन इसी दौरान वो गहरे में पानी में चले गए. बच्चों को डूबता देख, उनकी दादी उन्हें बचाने के लिए पहुंची लेकिन उनकी भी मौत हो गई.

मामला देवगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहां अपनी दादी के साथ दो बच्चे बकरी चराने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान में एनिकट में नहाने के लिए गए और डूब गए. दादी ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो भी उन्हें बचाने के लिए पहुंची. लेकिन इस दौरान गहरे पानी में जाने के बाद दादी की भी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस तीनों शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.

डूबने से हुई तीनों की मौत

जानकारी के अनुसार दो बच्चे बकरी चराने गए हुए थे. इस दौरान नहाने के लिए जा रहे थे कि ऐसे में उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद उनकी दादी भी उन्हें बचाने के लिए पानी में उतर गई. इस दौरान बच्चों की दादी भी गहरे पानी में डूब गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही देवगढ़ थानाधिकारी अनिल बिश्नोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने तीनों शवों को एनिकट से बाहर निकाला और देवगढ़ अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में शवों को भेजवा दिया.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेजा

पुलिस टीम ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान गहरे पानी और अनजान जगहों पर नहाने से बचे. भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. भारी बारिश से राज्य के अलग-अलग जिलों से हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसे बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं, लापरवाही कर रहे हैं.

Advertisements