यूपी के बलिया में एक बार फिर रिश्तों का का कत्ल कर दिया गया. एक विवाहिता महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने हत्यारन पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घटना के बाबत एएसपी ने बयान जारी कर बताया कि मामला सहतवार थाना क्षेत्र का है. अतरडरिया गांव में तालाब के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान अनिल चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान ग्राम अतरडरिया के रूप में की गई थी. शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम किया गया तो शव के गले पर चोट के निशान थे. इस प्रकरण में मृतक के माता के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया, विवेचना के दौरान तमाम साक्ष्यों का अवलोकन किया गया और परिजनों से वार्ता की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक की पत्नी 27 जुलाई 2025 को अपने प्रेमी दीपक चौहान निवासी ग्राम अतरडरिया के साथ घर छोड़कर के चली गई थी. जो पहले वाराणसी उसके बाद पुणे और फिर वापस घर आई तो इनका आपस में समझौता किया गया.
वही मृतक के द्वारा अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया गया था. इस सारे साक्ष्य को संकलित किया गया तथा सीडीआर का एनालिसिस किया गया तो यह तथ्य प्रमाणित हुआ कि मृतक की हत्या उसके पत्नी और उसके प्रेमी के द्वारा की गई थी. जिसमें दोनों की रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है बताया दोनों भागने के फिराक में थे उनकी गिरफ्तारी की गई है. इनकी निशान देही पर आला कत्ल की बरामदगी भी कर लिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.