तालाब में डूबने से बालक की मौत… तो नदी के बहाव में बही महिला, NDRF टीम तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश : तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई. वहीं नदी के बहाव में एक महिला बह गई. NDRF टीम उसकी तलाश में जुटी है.घटनाओं से घरों में चीख पुकार मच गई.

 

 

बौंडी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों से  खुशियां मातम में बदल गईं.एक जगह तालाब में डूबकर मासूम की मौत हो गई, तो वहीं दूसरी तरफ एक महिला नदी में डूब गई. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ महिला की तलाश में जुटी है.

 

 

 

पहली घटना ग्राम पंचायत भौंरी की है। यहां के रहने वाले राजकुमार शर्मा का बेटा दिव्यांश (9) सुबह खेत की तरफ गया था.काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इस पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की.काफी तलाश के बाद गांव के एक तालाब में उसका शव उतराता मिला.मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया। सूचना पर तहसीलदार महसी, क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने घटना की जानकारी ली.

 

 

 

दूसरी घटना ग्राम पंचायत टिकुरी की है। यहां के निवासी यार मोहम्मद की बेटी शाहजहां (23) सुबह शौच के लिए घाघरा नदी के किनारे गई थी.उसका पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में चली गई. इसके बाद बाहर नहीं निकल पाई और तेज बहाव में बह गई.

 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की.देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका.एनडीआरएफ टीम नदी के अलग-अलग हिस्सों में तलाश कर रही है.थाना प्रभारी टीएन मौर्य ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला की तलाश कराई जारी है.

Advertisements