Left Banner
Right Banner

बिजनौर में सनसनीखेज वारदात, मां ने ही की अपने बेटे की हत्या, CCTV फुटेज से खुला राज

 

बिजनौर :  थाना मंडावली क्षेत्र में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. 32 वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या करने वाली कोई और नहीं, बल्कि उसकी अपनी मां निकली. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक युवक नशे का आदी था और आए दिन घरवालों से बदतमीज़ी करता था.

 

7 अगस्त की रात युवक ने शराब के नशे में अपनी मां के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की. यह सब सहने के बाद मां का गुस्सा फट पड़ा और उसने दरांती से बेटे का गला काट दिया, फिर चेहरे पर भी कई वार किए वारदात के बाद आरोपी मां ने चीख-पुकार मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और कहानी गढ़ दी कि कुछ बदमाश दीवार फांदकर आए और बेटे की हत्या करके भाग गए। घटना के वक्त बड़ा बेटा और बहू सो रहे थे.मां के रोने-धोने के नाटक ने किसी को शक नहीं होने दिया.

 

पुलिस ने घर के बाहर लगे CCTV कैमरे चेक किए, जिनमें साफ दिखा कि घटना के वक्त कोई भी घर में अंदर-बाहर नहीं गया.शक गहराने पर पुलिस ने आरोपी मां से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।बड़े बेटे ने बताया, “मां रो रही थीं, इसलिए हमें बिल्कुल भी शक नहीं हुआ कि उन्हीं ने हत्या की होगी।.एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement