सुपौल: जिलाधिकारी सावन कुमार ने मझारी–सिकरहट्टा निम्न बांध का निरीक्षण कर बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.
इस क्रम में उन्होंने मझारी से लेकर मंगासिहौल तक बांध के विभिन्न हिस्सों को बारीकी से देखा. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि सभी स्परों की स्थिति संतोषजनक है और उसका निरीक्षण किया गया है. बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए बांध के विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में बैग उपलब्ध कराए गए हैं.
सभी पदाधिकारियों की ड्यूटी तय की गई है ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके. कहा कि सभी स्परों पर नाइट गार्ड तैनात हैं और बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में जेनरेटर की व्यवस्था भी की गई है. वर्तमान में कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत की सूचना नहीं है. डीएम ने मौके पर मौजूद अभियंताओं और कर्मियों को समय-समय पर निगरानी करने और तत्परता बरतने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान एडीएम सच्चिदानंद कुमार, एसडीएम धीरज कुमार सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर अल्ताफ गौरभ, जेई राम विनय चौधरी, सीओ पिंटू चौधरी सहित संबंधित विभागों के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.