रायबरेली में देर रात पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चोर गिरफ्तार, 56 लाख के जेवरात बरामद

रायबरेली: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऊंचाहार थाना क्षेत्र में 9-10 अगस्त की रात पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रोहित सरोज उर्फ गोविन्द उर्फ बौड़म निवासी गुरौली का पुरवा, संग्रामगढ़, प्रतापगढ़ और मोनू सरोज निवासी गोसाई का पुरवा, महेशगंज, प्रतापगढ़ के रूप में हुई. ये दोनों 31 जुलाई को अलीगंज, ऊंचाहार में सहदेव ठाकुर के घर हुई चोरी के मामले में वांछित थे, जिसमें लाइसेंसी रिवॉल्वर और 56 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराए थे.

प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार के नेतृत्व में ऊंचाहार पुलिस और एसओजी-सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी शारदा नहर के पास वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को घेर लिया. भागने की कोशिश और पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 56 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, एक तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल और 3,440 रुपये नकद बरामद किए.

पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि उन्होंने चार अन्य साथियों (पिंटू, रोहित, सोनू, रवेंद्र) के साथ चोरी की थी और नई वारदात की रेकी कर रहे थे. ये लोग ताले लगे घरों को चिन्हित कर रात में कंकड़ फेंककर सुनिश्चित करते थे कि घर खाली है, फिर ताला काटकर या दीवार फांदकर चोरी करते थे. शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है.

गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी विजेंद्र शर्मा,ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार,इंस्पेक्टर सियाराज राजपूत,दरोगा चंद्र प्रताप सिंह, शेखर बालियान, वागीश मिश्रा, सौरभ मलिक, करुणा शंकर तिवारी, सुजीत यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Advertisements