Uttar Pradesh: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, तीन घायल

हाइवे मार्ग पर दो मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आईं जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवाया गया. मटेरा थाना क्षेत्र के भवनियापुर के पास रविवार को सुबह तेज रफ्तार से जा रही ट्रक की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई. जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की ट्रक के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया। सूचना मिलते ही मटेरा व नानपारा की पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गई. मृतक की पहचान शिवाजी मुरारी उर्फ पिंटू पुत्र शिवाजी तातोबा मुरारी उम्र 35 वर्ष निवासी मुलीक बाड़ी पाचवड़ महाराष्ट्र के रूप में हुई है. तीनों घायलों की पहचान मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर निवासी के रूप में हुई है. मृतक शिवाजी मुरारी बहराइच में कोतवाली नगर के मोहल्ला काजीपुरा निवासी संजय रस्तोगी के यहां किराए पर रहकर अपना बिजनेस करता था यह हर रोज  नानपारा आता-जाता था। रविवार को सुबह भी वह  नानपारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहा था.

मटेरा थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भवनियापुर के पास यह घटना हुई है. ग्रामीणों द्वारा तीनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच भिजवाया गया है व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Advertisements