छुट्टा मवेशियों से टकराए बाइक सवार सगे भाई, एक की हुई मौत… दूसरा गम्भीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रामपुर धोबिया मार्ग पर भरिया मोड के पास बाइक सवार दो भाई 8 बजे छुट्टा मवेशी से टकराकर गिर गये जिससे एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने दोनों घायलों को सडक से हटाया जिसके बाद घटनास्थल नानपारा कोतवाली क्षेत्र होने के कारण विधिक कार्यवाही नानपारा पुलिस ने करते हुये पोस्टमार्टम हेतु बहराइच भेज दिया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लगदिहा निवासी मनीराम 45 पुत्र राम कुमार व बलवंत 25 पुत्र राम कुमार दोनों भाई बाइक से रिस्तेदारी में अंतिम संस्कार के लिए गये थे रात लगभग,8 बजे घर वापस जा रहे थे मटिहा रोड के भरिया मोड के पास पंहुचते ही बाइक सवार छुट्टा मवेशी से टकरा गये जिससे दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गये.

मौके पर पंहुची मोतीपुर पुलिस ने दोनों को सीएचसी मोतीपुर पंहुचाया जहां पर बलवंत को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मनीराम को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रिफर कर दिया है लेकिन वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहें हैं घटनास्थल नानपारा कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण मोतीपुर पुलिस द्वारा नानपारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisements