बीमारी से परेशान होकर दंपति ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

झालावाड़: जिले के सुनेल कस्बा निवासी एक दंपति ने अपनी बीमारी से परेशान होकर पंखे से लटक कर गले में फांसी का फंदा लगाया और आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने सदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला दर्ज किया है.

सुनेल थाना अधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि सुबह अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची वहां परिजनों से जानकारी लेने पर सामने आया कि लालचंद धाकड़ 65 साल और उसकी पत्नी सीताबाई 60 साल दोनों ने अपने घर पर गले में फांसी का फंदा लगाकर रस्सी से पंखे के कड़े से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस पर दोनों के शव को अस्पताल लेकर आए यहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

प्राथमिक तौर पर परिजनों एवं परिचितों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लालचंद को पैरालिसिस हो गया था तथा उसकी पत्नी लंबे समय से आंखों की रोशनी चले जाने से परेशान थी. दोनों का उपचार भी चल रहा था, लेकिन लंबी बीमारी के चलते दोनों परेशान हो गए और सुबह घर वालों को फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले. फिलहाल पुलिस ने दंपति के शव को मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के शिकायत दिए जाने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर लिया है. और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements