ओडिशा के बोलांगीर में पागल कुत्तों का आतंक, पैरा एथलीट समेत 2 को काटा, चली गई जान

ओडिशा के बोलांगीर जिले के तुशुरा थाना क्षेत्र के चिनचेरा गांव में पागल कुत्ते के हमले ने दो लोगों की जान ले ली. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. मरने वालों में 33 वर्षीय जोगेंद्र छत्रिया, जो राष्ट्रीय स्तर के पैरा-एथलीट थे और 48 वर्षीय हृषिकेश राणा, एक किसान शामिल हैं. दोनों की मौत शनिवार देर रात बुर्ला स्थित विमसार मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुई.

जानकरी के मुताबिक, यह हादसा 23 जुलाई को हुआ था, जब एक पागल कुत्ता अचानक गांव में घुस आया और उसने पूरे दिन अलग-अलग जगहों पर छह ग्रामीणों को काट लिया. कुत्ता बिना किसी उकसावे के लोगों पर टूट पड़ रहा था, जिससे गांव में दहशत फैल गई. हमले में कुछ बच्चे भी घायल हुए, जो स्कूल जाते समय उस रास्ते से गुजर रहे थे.

घायल छह लोगों को पहले बलांगीर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बुर्ला रेफर किया गया. इलाज के बाद चार लोग ठीक होकर घर लौट आए, लेकिन जोगेंद्र छत्रिया और हृषिकेश राणा की हालत गंभीर बनी रही. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद शनिवार देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया.

जोगेंद्र छत्रिया दिव्यांग थे, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और हिम्मत से पैरा-एथलेटिक्स में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया. वह अंतरराष्ट्रीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके थे. उनकी मौत ने गांव और खेल जगत दोनों को गहरा सदमा दिया है.

पागल कुत्तों को पकड़ा जाएगा!

हृषिकेश राणा गांव में एक नेकदिल और खुशमिजाज किसान के रूप में जाने जाते थे. वह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते थे. उनकी अचानक मौत से गांव में शोक की लहर है. इस घटना के बाद चिनचेरा गांव में लोग अभी भी सदमे में हैं. प्रशासन से मांग की जा रही है कि गांव में आवारा और पागल कुत्तों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना दोबारा न हो.

Advertisements