उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने सगी मां को बेटे की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिजनौर के एसपी सिटी डा. संजीव बाजपेई के मुताबिक, बिजनौर के मंडावली थाने के श्यामीवाला गांव में शनिवार रात एक बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई चोर चंद्रपाल सिंह के घर में घुस कर चंद्रपाल के बत्तीस साल के बेटे अशोक की गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी थी.
घटना के समय घर पर मौजूद अशोक की मां मुन्नी देवी ने पुलिस को बताया कि रात को आठ बजे उसके पति चंद्रपाल खाना खा कर घेरे में सोने चले गए. उनका बड़ा बेटा और उसका परिवार पास में ही स्थित दूसरे घर में अपनी पत्नी बच्चों सहित रहता है. अशोक अविवाहित था और उसे शराब पीने की लत थी, वो रात को देर से आता था. रात को वह प्यास लगने पर उठी तो देखा कि कोई उसके कमरे से निकल कर भाग रहा है. वह डर कर अशोक को बुलाया, उसके कमरे में गई तो देखा अशोक बिस्तर पर पड़ा था और उसका गला कटा हुआ था. बाहर निकल कर उसने चोर-चोर कह कर शोर मचा तो गांव वाले आ गए.
हत्या के बाद पुलिस कर रही थी जांच
पुलिस ने मृतक अशोक के पिता चंद्रपाल से भी पूछताछ की और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई. ग्रामीणों ने बताया कि अशोक अविवाहित था, शराबी था. अक्सर अपने घर वालों से मारपीट और गाली-गलौज करता रहता था. पिछले चार पांच महीनों से अशोक की मां मुन्नी देवी बहुत गुमसुम रहती है. आस पड़ोस की बहुओं औरतों से बातचीत भी कम कर रही. जबकि पहले सबसे हंसी खुशी बातचीत भी करती थी.
मां ने बताया सच
पुलिस ने जब मुन्नी देवी से सख्ती से पूछताछ की तो वह रोने लगी और पुलिस को बताया कि अशोक कलयुगी बेटा था, जिसको उसने ही मारा है. मुन्नी देवी ने बताया कि अशोक शराबी था, रोज शराब पी कर घर आता और नशे में गाली-गलौज, मारपीट करता. छह महीने पहले उसने रात को सोते समय उसके साथ अश्लील हरकत की और फिर अक्सर रात को दुष्कर्म करता और पूरे घर को मारने काटने की धमकी देता.
मारपीट और करता था दुष्कर्म
मैं खुद से नजर मिलाने के काबिल नहीं रही, अंदर-अंदर घुटने लगी. जब शनिवार रात को साढे़ ग्यारह- बारह बजे उसने फिर दुष्कर्म करने की कोशिश की तो मैनें ऐसी कलयुगी संतान का काम तमाम करने की ठान ली. रात साढे़ बारह बजे जब वो गहरी नींद में सोया तो उसकी गर्दन पर चार बार प्रहार कर, उसे मार दिया और खून से सने कपडे़ बदल कर चोर-चोर शोर मचा कर ग्रामीणों को इक्कट्ठा कर लिया. पुलिस ने मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर उससे हत्या में प्रयोग की गई पाटल और खून से सनी साड़ी भी बरामद कर ली.