Jammu-Kashmir: राहुल गांधी को बीजेपी के इस मुस्लिम सांसद ने दी नसीहत, कहा- ‘उन्हें पाकिस्तान को…’

लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद फाइटर जेट पायलटों के हाथ बांध दिए.

इस पर बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कड़ा पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी को पाकिस्तान के लिए वेंटिलेटर नहीं बनना चाहिए. मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाए थे.

उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने गलती की है. हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते. हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे. गलती सेना की नहीं, सरकार की थी.”

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना को पूरी आजादी दी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने पहलगाम हमले के बाद पायलटों को कार्रवाई की खुली छूट नहीं दी.

बीजेपी सांसद का राहुल गांधी पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने सख्त प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को पाकिस्तान के लिए वेंटिलेटर नहीं बनना चाहिए. उनकी ऑक्सीजन नहीं दी जानी चाहिए. दुश्मन, दुश्मन ही होता है. भारत एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति है, और कोई इसे रोक नहीं सकता.’

बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गलत संदेश देने का आरोप लगाया और कहा कि सेना और सरकार एकजुट होकर देश की रक्षा में लगी हैं. ऐसे समय में विपक्ष को देश के साथ खड़ा होना चाहिए, न कि पाकिस्तान को ताकत देने वाले बयान देने चाहिए.

Advertisements