किसी राज्य के सबसे सुरक्षित शहरों में से उसकी राजधानी को माना जाता है, लेकिन रांची में जिस तरह से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उससे लगका है कि रांची को सुरक्षित शहरों की श्रेणी से बाहर है. अपराधी, पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं. अपराधियों ने रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र अंर्तगर्त भट्टी चौक पर दिनदहाड़े साहिल उर्फ “कुरकुरे” नामक युवक को गोली मार दी. गोली लगनने से गंभीर रुप से घायल साहिल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने साहिल उर्फ ‘कुरकुरे’ को मृत घोषित कर दिया
रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भट्ठी चौक पर साहिल नाम के युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बवाल शुरू कर दिया. पूर्व पार्षद मो. असलम के घर और कार्यालय पर हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. आक्रोशित लोगों ने पूर्व पार्षद के घर के बाहर खड़ी कार और मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ की. इसके साथ उसके कार्यालय में भी घुसकर तोड़फोड़ किया. गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि साहिल उर्फ कुरकुरे की हत्या पूर्व पार्षद असलम के भाई आसिफ और उसके करीबी अरमान नामक युवक ने की है. इस घटना को रंजिश के तहत अंजाम दिया गया है.
साहिल नामक युवक की हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली डीएसपी के अलावा कोतवाली थाना, लोअर बाजार थाना, हिंदपीढ़ी थाना, सुखदेव नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थित को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई.
जेल में हुआ था विवाद
मृतक साहिल उर्फ कुरकुरे का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक साहिल और पूर्व पार्षद असलम के बीच जेल में विवाद हुआ था, दोनों जब जेल में बंद थे उस दौरान मारपीट भी हुई थी. लगभग एक महीने पूर्व मृतक साहिल जमानत पर जेल से छूट कर लौटा था, और उसे लगातार पूर्व पार्षद के भाई के द्वारा धमकी दी जा रही.