Left Banner
Right Banner

Bihar: युवक ने बाइक रोक गंगा में लगाई छलांग, SDRF पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने निकाला, अस्पताल में हुई मौत

मुंगेर : मुंगेर के साफियासराय थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। मध्य विद्यालय हेरुदियारा काली स्थान के पास, शास्तीनगर से बाइक पर अपने घर मिर्जापुर लगमा जा रहे एक युवक ने अचानक बाइक रोककर गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना देख स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिससे बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.

गांव वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. इस बीच, डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और खोज अभियान चलाया, मगर सफलता नहीं मिली.सड़क किनारे खड़ी बाइक के नंबर से युवक की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण हेरुदियारा पहुंच गए। साफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलाया.एसडीआरएफ पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने गंगा से युवक को बाहर निकाल लिया.पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, मुंगेर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान हेमजापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लगमा निवासी 37 वर्षीय देवराज कुमार, पुत्र हृदय नारायण चौधरी, के रूप में हुई है. उनकी पत्नी निशु कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है.मृतक के एक बेटा और दो बेटियां हैं.युवक ने किस कारण गंगा में छलांग लगाई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में गहरा दुख है.

Advertisements
Advertisement