Left Banner
Right Banner

थप्पड़ मारे, दांत काटा और दीवार में दे मारा सिर… नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची पर ढाया कहर, खून खौला रहा CCTV फुटेज

आजकल बहुत सारे पेरेंट्स के पास काम के चलते समय की कमी होती है और इस वजह से वह बच्चे को डे-केयर में भेजते हैं लेकिन नोएडा के एक डे-केयर से ऐसा मामला सामने आया है जो पेरेंट्स को सोचने पर मजबूर कर देगा। दरअसल, नोएडा में 15 महीने की बच्ची को पीटने और उसकी जांघ पर काटने के आरोप में एक ‘डे-केयर सेंटर’ प्रमुख और एक सहायिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बच्ची के कपड़े बदले तो जांघों पर दिखे निशान

थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बच्ची की मां मोनिका ने इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर गुरुवार को FIR दर्ज की गई। FIR के अनुसार, बच्ची दो घंटे के लिए ‘डे-केयर’ में रहती थी लेकिन सोमवार को जब मोनिका अपनी बेटी को वहां से लाई तो वह लगातार रो रही थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उसने बच्ची के कपड़े बदले तो उसे उसकी जांघों पर काटने के निशान दिखे। इसके बाद मोनिका अपनी बच्ची को डॉक्टर के पास लेकर गईं जिसने पुष्टि की कि घाव दांत से काटे जाने की वजह से हुए हैं।

CCTV में कैद हुई घटना

शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद उसने ‘डे-केयर’ की सीसीटीवी फुटेज देखी जिसमें ‘‘सहायिका सोनाली बच्ची को थप्पड़ मारते, उसे जमीन पर गिराते, उसे प्लास्टिक के बैग से पीटते और फिर बच्ची की दोनों जांघों पर काटते’’ दिख रही है। प्राथमिकी के अनुसार, मोनिका ने जब इसकी शिकायत ‘डे-केयर’ प्रमुख चारू से की तो उसने शिकायतकर्ता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उसे धमकी भी दी। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement