सीकर: रानोली थाने की हवालात में बंद मुजरिम की बिगड़ी तबीयत, पुलिस की फूली सांसे…उपचार के बाद हालत सामान्य

सीकर:  जिले के रानोली थाने की हवालात में बंद एक मुजरिम की रविवार देर शाम तबियत बिगड़ने से मुजरिम को पुलिस ने आनंद-फानन में पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया. मुजरिम के सीने में दर्द होने पर एकबारगी पुलिस की भी सांसे फूल गई. बाद में पुलिस अपनी गाड़ी से उसे पलसाना अस्पताल लेकर पहुंची. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मुजरिम की हालत सामान्य बताई तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.

रानोली थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार बुडानिया ने बताया कि स्थाई वारंटी जावेद खान पुत्र यासीन खान (36) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को पुलिस ने रविवार को ही गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया था. शाम को साढ़े सात बजे के करीब मुजरिम जावेद ने सीने में दर्द होने की शिकायत की तो पुलिस उसे पलसाना के राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंची.

चिकित्सकों ने उपचार के बाद जावेद की हालत सामान्य बताई है. इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली. हालांकि पुलिस ने रात को जावेद को चिकित्सकों की देखरेख में ही रखा है. थानाधिकारी ने बताया कि जावेद 2018 के एक एक्सीडेंट के मामले में स्थाई वारंटी है. पुलिस जावेद को आज न्यायालय में पेश करेगी.

Advertisements