Left Banner
Right Banner

बलरामपुर: रजखेता जंगल में रात के अंधेरे में हो रही थी लकड़ी तस्करी, वन विभाग ने मारा छापा…पिकअप वाहन समेत बेशकीमती लकड़ी जब्त

बलरामपुर : ज़िले के वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रजखेता जंगल में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी से लदे एक पिकअप वाहन को जप्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल से बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. जैसे ही वन विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, तत्काल टीम गठित कर मौके पर भेजी गई.
वन अमले को आता देख चालक वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया.जब्त वाहन से भारी मात्रा में कीमती लकड़ियां बरामद की गई हैं.तस्करी में प्रयुक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर हटाया गया था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्कर सुनियोजित तरीके से कार्य कर रहे थे.वन विभाग की टीम अब वाहन के मालिक और तस्कर गिरोह की पहचान में जुटी है.
वन मंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जंगलों की अवैध कटाई रोकने के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है और ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी. वहीं इस माममे में वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र रेंजर राम नारायण राम से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया.
Advertisements
Advertisement