श्योपुर में दिनदहाड़े चाचा-भतीजे पर हमला — पुलिया पर घेरकर चलाई गोली

मध्य प्रदेश : श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के ग्राम गढी निवासी चाचा भतीजे को उस समय नामजद लोगो ने घेरकर मारपीट करते हुए गोली मार दी, जब वे बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे.गोली चाचा के हाथ में लगी.गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.

 

 

घायलों को इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया. यह मामला विजयपुर थाना क्षेत्र स्थित पार्वती बडौदा गांव की पुलिया के पास का है.पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

 

 

 

सोमवार को विजयपुर टीआई राकेश शर्मा ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच करीब 9 माह पुराने लडकी भाग जाने संबंधी मामले को लेकर विवाद चल रहा है.शनिवार को जब ग्राम गढी निवासी दुर्गेश धाकड और उसका चाचा लाखन धाकड जब रिश्तेदारो के यहां पार्वती बडौदा गांव में बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी पार्वती बडौदा गांव की पुलिया के पास उन्हें दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने घेर लिया और उनकी मारपीट कर दी.यही नहीं, उन पर गोली भी चला दी.

 

 

गोली लाखन धाकड के हाथ में लगी.जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए विजयपुर अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया.इस मामले में दुर्गेश धाकड निवासी गढी की रिपोर्ट पर रामलखन धाकड, हाकिम धाकड निवासी पार्वती बडौदा, संजीव धाकड निवासी बैनीपुरा के खिलाफ हत्या का प्रयास और मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

 

Advertisements