Left Banner
Right Banner

प्रतापपुर के उत्कृष्ट स्कूल की दुर्दशा: कूड़े, बदबू और नशाखोरी का अड्डा बना परिसर, बच्चों की सेहत और भविष्य पर मंडरा रहा खतरा

सूरजपुर/प्रतापपुर: प्रतापपुर नगर पंचायत के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की हालत देखकर कोई भी चौंक सकता है. जिस स्कूल को सरकार उत्कृष्ट विद्यालय कहकर गर्व करती है, वहां आज गंदगी फैला हुआ है. बरसात में हालात इतने खराब है कि मच्छर, कीटाणु और दुर्गंध ने क्लासरूम तक पर कब्जा कर लिया है. विद्यालय में ना स्वीपर है, ना प्यून और अटैच स्टाफ भी महीने में एक-दो बार ही झाड़ू लगाता है.

बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि 15 दिन, कभी-कभी पूरा महीना सफाई नहीं होती. इस लापरवाही ने बच्चों की सेहत और पढ़ाई, दोनों को खतरे में डाल दिया है. स्वच्छ भारत मिशन का नाम लेने वाले जिम्मेदार यहां झांकने तक नहीं आते. जिस जगह बच्चों को साफ-सुथरा वातावरण और संस्कार मिलना चाहिए, वहां क्लास में कूड़े के ढेर और बरामदे में नालियों की बदबू है. गार्ड की अनुपस्थिति ने स्कूल को असामाजिक तत्वों का ठिकाना बना दिया है.

शाम ढलते ही शराबखोरी और नशाखोरी शुरू हो जाती है, जिससे किसी बड़ी घटना का खतरा हमेशा बना रहता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बदहाली साफ दिख रही है, जिस पर स्थानीय लोग और अभिभावक दोनों भड़क उठे हैं.

Advertisements
Advertisement