पटना : पटना सिटी के मेहंदी गंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात अपराधियों ने दो युवकों को गोली मार दी. घटना काठ की पुल देवी स्थान के पास हुई, जिसमें गोली दोनों युवकों के पैरों में लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.घायल युवकों की पहचान सोनू कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है, जो चचेरे भाई हैं. सोनू कुमार ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला गुड्डू यादव स्मैक बेचने का काम करता है.रविवार सुबह मेहंदी गंज थाना पुलिस ने गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया था.
सोनू के अनुसार, गुड्डू यादव का आरोप है कि उसने और उसके भाई नीरज ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके कारण उसे गिरफ्तार किया गया. इसी वजह से मोहल्ले के कुछ युवक उनसे नाराज थे. सोनू की मां किरण देवी ने आरोप लगाया कि मोहल्ले के गोल्डन यादव, गन्ना यादव और गोलू कुमार आपराधिक प्रवृत्ति के युवक हैं, जो गलत धंधों में लिप्त रहते हैं. विरोध करने पर वे मारपीट या हिंसा पर उतारू हो जाते हैं.
मेहंदी गंज थाना प्रभारी किशोर कुणाल झा ने बताया कि घायलों के परिजनों द्वारा कुछ नाम दिए गए हैं, जिनका पुलिस सत्यापन कर रही है.उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले और घायल युवकों के घर अगल-बगल हैं और इनके बीच पहले से विवाद चल रहा था.थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों घायल खतरे से बाहर हैं और घटना के पीछे पुराना विवाद भी एक कारण हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.