जबलपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती! 12 किलो सोना और लाखों कैश लूटकर फरार बदमाश

मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में हथियारों से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। 2 दिन की छुट्टियों के बाद सोमवार की सुबह जब जबलपुर के सिहोरा के नेशनल हाईवे और खितौला मोड़ के पास स्थित ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा खुली तभी चेहरे को ढक कर पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने जमकर लूटपाट की.बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बैंक के कर्मचारियों और अन्य ग्राहकों को वॉशरूम में बंद किया और बेखौफ होकर बैंक के सभी लॉकर खोले और उसमें रखा करीब 12 किलो सोना और 5 लाख 70 हज़ार की नगदी लूट ली। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए सभी बदमाश हेलमेट लगा रखे थे और चेहरे को कवर किए हुए थे.

महज 10 से 15 मिनट में ही आरोपियों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया और बैंक से भाग निकलने में कामयाब हो गए। दिन दहाड़े बैंक में हुई इस लूट से पूरे जबलपुर में सनसनी मच गई, पुलिस के आला अधिकारी बैंक पहुंचे और ग्राहकों से लेकर बैंक के कर्मचारियों अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास के कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपनी मोटरसाइकिल उठाकर हाईवे के रास्ते फरार हो गए. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है,नइसके अलावा जबलपुर पुलिस ने कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला और आसपास के जिलों की पुलिस को भी वारदात की जानकारी भेज दी है.

Advertisements