अयोध्या : सदर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित मांझा मूड़ाडीहा और मांझा सलेमपुर में आई तबाही से 61 परिवार पूरी तरह बेघर हो गए. घर, बिछौना और सामान सबकुछ बाढ़ में बह जाने के कारण इन विस्थापित परिवारों के लिए तीज-त्योहार की रौनक फीकी पड़ गई थी.दशरथ समाधि – अयोध्या के बिल्वहरिघाट बंधे पर प्लास्टिक की पन्नियों के अस्थायी घरों में शरण लिए लोग मायूसी में दिन बिता रहे थे.
ऐसे में ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह ने अपना त्यौहार छोड़कर इन परिवारों के बीच पहुंचकर रक्षाबंधन की खुशियां बांटी.उन्होंने पीड़ित बहनों को रक्षासूत्र, मिठाई और नकदी उपहार का लिफाफा भेंट किया. इस मौके पर बहनों ने खुशी-खुशी राखी बांधकर भाइयों को मिठाई खिलाई, वहीं भाइयों ने भी बहनों को आर्थिक उपहार देकर त्यौहार की लाज निभाई.
कुमारी सीमा, कुशुमलता, रेखा, संध्या, सुमन, पार्वती, रचना, दिव्यारानी, पूजा, मन्जू, सुप्रिया, शिवानी, संगीता, गीता, सीता, लक्ष्मी, दुर्गावती, वंदना, रंजना, हेमा सहित महेश, सुरेश, दिनेश, रामशंकर, अनिल, सुमेरे, प्रहलाद, मंगल और ललित मांझी ने बताया कि अभावों के चलते रक्षाबंधन मनाना इस बार असंभव लग रहा था, लेकिन शिवेन्द्र सिंह के आगमन और मदद से उनके चेहरे खिल उठे.
इस अवसर पर शिवेन्द्र सिंह ने कहा, “गरीबों के त्योहार में आर्थिक कठिनाई कभी बाधा नहीं बनने दूंगा। सुख-दुख में मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा”