Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: खनन अधिकारी का वेतन रोकने का डीएम ने दिया निर्देश, जानिए वज़ह

 

बलिया: सीएम डैशबोर्ड एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं से संबंधित जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई.जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार रैंकिंग में कुछ सुधार हुआ है लेकिन कुछ विभाग का डाटा निरंतरण प्रदर्शन खराब हो रहा है. जैसे प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना में रैंकिंग खराब पाई गई जाने पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि इसमें सुधार लाने किया जाए. साथ ही खनन विभाग की रैंकिंग लगातार खराब पाए जाने पर खनन अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया.

उन्होंने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की रैंकिंग सी पाए जाने पर उनको नोटिस जारी करने को कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में सुधार लाने के निर्देश देते हुए लोगों को जागरूक करें और जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए की इसमें लगातार कार्य करें और आवेदकों व वेंडर को भी साथ बैठाए उनके साथ खुद मीटिंग कर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से लाभान्वित करें. उन्होंने परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस निमार्णाधीन परियोजना का कार्य 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गए हैं उसे तेजी गति से पूर्ण करते हुए हैंडओवर कराए.

उत्तर प्रदेश राजकीय निमार्ण निगम द्वारा चिलकहर में बनाएं जा रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को तेजी से पूर्ण करते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही करने के निर्देश दिए. उन्होंने कई परियोजनाओं की समीक्षा करने के उपरांत कई विभागों का कार्य अधूरा पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए जिस विभाग की परियोजना निमार्ण हो रही है उस विभाग के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. सभी कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए की सभी कार्यों को ससमय गुणवत्ता पूर्वक ढंग से किया जाए. बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन सिंह, सीएमओ एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे.

Advertisements
Advertisement