चंदन की मौत पर बवाल, ब्राह्मण संगठन का डीजीपी और सीएम को खुला पत्र

सुल्तानपुर : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के द्वारा मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को तहसीलदार मयंग मिश्र व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आशुतोष कुमार पीड़ित परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी कि मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के जिलाध्यक्ष अंकुर पांडेय ने बताया कि जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करियर बझना में मृत चंदन के परिवार कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसे में मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख मुआवजा कि मांग कि गई है.

 

 

इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि पीड़ित परिवार में चंदन एल आई सी से कमाकर परिवार की जीविका चलाता था उसके मृत होने के पश्चात उसके परिवार में रोजगार का संकट है ऐसे में संस्था मांग करती है कि पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद् के जिला सचिव आशीष पांडेय ने बताया कि बरौला के सोनू तिवारी ने चंदन हत्या कांड में पीड़ित को न्याय दिलाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर उनको कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीके से फंसाया जा रहा है.

 

 

चंदन हत्या कांड में जयसिंहपुर थानाध्यक्ष के कार्यशील कुशल जनक न होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से जिले से बर्खास्त किया जाए नहीं आने वाले समय में उग्र आंदोलन होगा.ज्ञापन के द्वारा वृजेंद्र मिश्र, प्रज्वल मिश्र, राजू मिश्र भगवा आर्मी, हर्षित मिश्र, प्रदीप मिश्र, आशीष पांडेय, अमित तिवारी परशुराम युवा मिशन वाहिनी के अध्यक्ष सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

Advertisements