बालोतरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघावास में धूमधाम से निकली तिरंगा रैली, छात्रों ने ली शपथ

बालोतरा: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मेघावास में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान और देशभक्ति की भावना को जागृत करना था. विद्यार्थियों ने ‘हर घर तिरंगा’ की थीम पर आधारित यह रैली निकाली, जिसमें उन्होंने हाथ में तिरंगा लेकर “हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा” और “लहराएंगे हर घर तिरंगा” जैसे देशभक्ति गीत गाए.

रैली स्कूल से शुरू होकर मुख्य बाजार और आवासीय क्षेत्रों से गुजरी. छात्रा विमला के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने “भारत की है शान तिरंगा” और “आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे” नारों से पूरे कस्बे में देशभक्ति का जोश भर दिया. रैली के समापन के बाद, छात्र लाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थित लोगों को तिरंगा शपथ दिलवाई. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक रफीक, ममता जांगिड़, किरण वैष्णव और सुखी देवी का विशेष योगदान रहा. इस आयोजन से न केवल छात्रों में बल्कि पूरे समुदाय में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना का संचार हुआ.

Advertisements