Left Banner
Right Banner

BPSC तैयारी कर रही छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,मच गया हड़कंप

बिहार समस्तीपुर : जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचिंग जा रही एक छात्रा की हत्या के बाद पूरे क्षेत में स्थिति तनाव पूर्ण है.वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में लगा दिया आग. परिजनों ने उक्त स्कूल के ही एक शिक्षक पर गोली मारकर हत्या करने का लगाए हैं आरोप.

 

 

आक्रोशित लोगों ने बघउनी के पास दरभंगा- सिंघिया- रोसड़ा मुख्य पथ को जाम कर नारेबाजी भी किए.मृत छात्रा की पहचान परसा गांव निवासी तेलिया टोल उत्तर परसा गांव निवासी विजय कुमार मंडल की 19 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी के रूप में की गई हैं.सूत्रों ने बताया है कि छात्रा बहेड़ी में कोचिंग के लिए घर से निकली थी.वह घर से पगडंडी वाले रास्ता पकड़ कर बगीचा होते जा रही थी.

 

उसी क्रम में परसा एवं बघौनी के बीच एक बगीचे के रास्ते में जाने के क्रम में ही अज्ञात बदमाश के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल की तरह दौड़े.लोगों के पहुंचने पर वह अचेतावस्था में गिरी मिली.लोग उसे डाॅक्टर के पास ले गये लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.आक्रोशित लोग आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके पर चार थानों की पुलिस मौजूद है.

 

बताया जा रहा है कि मृतक लड़की आरोपी शिक्षक को अपनी बहन से प्रेम-प्रसंग का विरोध कर रही थी.बताया जा रहा है कि गुड़िया की बड़ी बहन के साथ आरोपी टीचर का प्रेम प्रसंग चल रहा था.गुड़िया कुमारी इसका विरोध कर रही थी, जिसकी वजह से आरोपी शिक्षक नाराज था.गुड़िया BPSC की तैयारी के लिए रोजाना सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा जिले के बहेड़ी जाया करती थी.

 

परिजनों अनुसार, निजी हाई स्कूल का शिक्षक उसे लगातार धमकियां दे रहा था.इस संबंध में परिजनों ने लगभग 3 महीने पहले शिवाजीनगर थाने में शिकायत किया था,लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.परिवार के लोगों का आरोप है कि समय रहते शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे यह बड़ी घटना घटी है.

 

 

बताते चलें कि गुड़िया तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी.सोमवार को जब वह पढ़ने के लिए जा रही थी, तभी उस पर गोली चला दी गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे रोसड़ा डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करने में जुट गए थे, लगभग 6 घंटे तक जाम लगा रहा जिससे आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisements
Advertisement