यूपी में कोहराम: ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक को रौंदा, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत, बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम

श्रावस्ती : ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक में टक्कर मार दी.हादसे में दंपती और मासूम बच्ची समेत पांच की मौत हो गई. जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

यूपी के श्रावस्ती में सोमवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। बदला चौराहा से शंकरपुर मार्ग पर ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक में टक्कर मार दी.हादसे में दंपती और दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक की हालत नाजुक बनी हुई है.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को अस्पताल पहुंचाया.

 

 

 

हादसा हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में हरबंसपुर के पास हुआ। मूल रूप से बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा निवासी विजय कुमार वर्मा (32) सुबह अपनी पत्नी सुनीता देवी (28), मंगलवती (40), नीतू (30), नीतू की बहन ज्ञानवती (09) और एक साल की मासूम बच्ची के साथ बाइक से रुपईडीहा थाना क्षेत्र के मधनगरा जा रहे थे.

 

अस्पताल में मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया

हरबंशपुर पुलिस चौकी के पास ट्रैक्टर-मिक्सर ने बाइक में टक्कर मार दी  हादसे में विजय, मंगलवती, नीतू और ज्ञानवती की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं सुनीता और एक साल की मासूम बच्ची घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया.वहां मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया.

 

पुलिस ने ट्रैक्टर-मिक्सर को कब्जे में लिया

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे.एसपी घनश्याम चौरसिया ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना.वहीं एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम और सीओ सतीश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.पुलिस ने ट्रैक्टर-मिक्सर को कब्जे में लिया है। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements