Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: फर्जी बैनामा कराने वाला आरोपी 3 साल बाद गिरफ्तार, पीड़िता को न्याय की जगी उम्मीद

इटावा: सदर कोतवाली क्षेत्र में तीन साल पहले धोखाधड़ी कर एक महिला के मकान का फर्जी बैनामा कराने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वह लगातार पुलिस की पकड़ से बच रहा था.

यह मामला अक्टूबर 2022 का है, जब सिविल लाइन की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. महिला का आरोप था कि मढैया निवासी लल्लू उर्फ ख्यालीराम ने नकली दस्तावेज और झूठी पहचान का इस्तेमाल कर उसके मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली थी. महिला का कहना था कि उसने कभी भी अपना मकान बेचने या किसी को हस्तांतरित करने की अनुमति नहीं दी थी.

पुलिस की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. पिछले तीन सालों से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। हाल ही में, मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए लल्लू उर्फ ख्यालीराम को गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़िता को न्याय की उम्मीद जगी है.

Advertisements
Advertisement