उदयपुर: के डबोक इलाके में 10 साल की बच्ची से हुई दरिंदगी ने पूरे क्षेत्र को आक्रोशित कर दिया है. रविवार शाम को हुई इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और उदयपुर-डबोक सर्विस रोड को जाम कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों और बसों में भी तोड़फोड़ की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
घटना के अनुसार, रविवार शाम करीब 7:30 बजे, बच्ची अपने खेत पर गई थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे जबरन पकड़कर पास की झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया. किसी तरह घर पहुंची बच्ची ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई, जिसके बाद उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया फिलहाल, बच्ची की हालत स्थिर है.
इस जघन्य वारदात की खबर फैलते ही, बड़ी संख्या में लोग डबोक थाने के बाहर जमा हो गए और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. भीड़ ने बसों के शीशे तोड़े और हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया.
हालात को काबू में करने के लिए, तीन थानों की अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और एसडीएम रमेश सिरवी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर सबूत जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. एसपी योगेश ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की गई है और एक आरोपी को हिरासत में भी लिया गया है, जिसने शराब के नशे में जुर्म करना स्वीकार कर लिया है.
वहीं, प्रदर्शन के दौरान राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में 20 से अधिक लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.