Left Banner
Right Banner

त्योहार पर खुशी से मातम तक – कगाज नदी में बह गया किशोर, 18 घंटे बाद मिला शव

मऊगंज : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन के दिन हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया.कगाज नदी में नहाते समय डूबे 14 वर्षीय किशोर आकाश साकेत का शव घटना के करीब 18 घंटे बाद सोमवार सुबह बरामद किया गया.

 

 

रविवार दोपहर आकाश अपने दोस्तों के साथ नईगढ़ी–पर्शिया मार्ग पर बने कगाज नदी के रपटा पुल पर नहाने गया था। नहाते-नहाते वह अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया.दोस्तों और आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अंधेरा होने के कारण रविवार देर शाम तक भी शव नहीं मिल सका और खोज अभियान रोकना पड़ा.

1 किलोमीटर दूर मिला शव

सोमवार सुबह खोज अभियान दोबारा शुरू किया गया.ग्रामीणों ने घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर पानी में शव को देखा.एसडीईआरएफ की टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से शव को बाहर निकाला.उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी के नेतृत्व में टीम ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

रक्षाबंधन पर आया था मौसी के घर

मृतक आकाश साकेत, निवासी सेमरिया थाना लौर, रक्षाबंधन के मौके पर अपनी मौसी के गांव दुवहा आया हुआ था.परिजनों को इस हादसे से गहरा सदमा लगा है.पूरे गांव में शोक की लहर है और त्योहार का माहौल मातम में बदल गया.

गहरे पानी और तेज बहाव बने हादसे की वजह

स्थानीय लोगों का कहना है कि कगाज नदी में इन दिनों पानी का बहाव काफी तेज है, जिससे नहाने के दौरान फिसलकर गहरे पानी में जाने का खतरा बढ़ जाता है.हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और त्योहार या छुट्टियों में निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements
Advertisement