Left Banner
Right Banner

रायपुर में बिजनेसमैन से चाकू-कट्टा अड़ाकर 15 लाख की लूट:सड्डू इलाके में गाड़ी रोकी, 3 अंगूठी उतरवाए, पैसे का बैग लेकर भागे

राजधानी रायपुर में एक बिजनेसमैन से चाकू-कट्टा अड़ाकर 15 लाख की लूट हुई है। सड्डू इलाके के कापा में आरोपियों ने सोमवार दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े सुनसान जगह में वारदात को अंजाम दिया। पहले बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी फिर उसके हाथ से तीन सोने की अंगूठी भी लूट ली।

मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक में सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गए। इनमें एक आरोपी नकाब पहना था, बाकी 2 के चेहरे दिख रहे थे। पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

कट्टा और चाकू टिकाकर लूट

पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के मुताबिक, वारदात सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। चिराग जैन नाम का बिजनेसमैन की रेलवे स्टेशन में बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा इलाके में अपने घर से दुकान के लिए निकला था।

वह कार में सड्डू इलाके के कापा नाम की जगह पर पहुंचा। तभी 3 युवक बाइक पर कार के सामने आ गए। चिराग ने अपनी गाड़ी रोक दी। आरोपियों जह बाइक से उतरने लगे तो उसने कार साइड रोड की तरफ मोड़ दी।

फिर उन्होंने चिराग को पकड़ लिया और पीछे तरफ से कट्टा और चाकू अड़ा दिया। इनमें से एक आरोपी ने नकाब पहना हुआ था जबकि दो आरोपी चेहरा नहीं ढके थे। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।

15 लाख कैश और अंगूठी लेकर फरार

इसके बाद आरोपियों ने कार में रखे हुए 15 लाख रुपए कैश लूट लिए। कारोबारी के मुताबिक पैसे बिजनेस के, जिसे वह दुकान लेकर जा रहा था। इसके बाद आरोपियों ने उसके हाथ में पहने तीन अंगूठियां को भी उतरवा लिया। फिर आरोपी मौके से भाग गए।

इस मामले में पुलिस घटनास्थल पर जाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है।

Advertisements
Advertisement