सीधी : नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 8 में दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई. गहराई अधिक होने के कारण आसपास मौजूद लोग बचाने में असमर्थ रहे, जबकि पुलिस व ग्रामीण की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला जा सका.
नहाने के लिए उतरा, लौटकर न आ सका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनील द्विवेदी (पुत्र ज्वाला प्रसाद द्विवेदी), निवासी वार्ड क्रमांक 8, अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित सरग तलैया तालाब में नहाने के लिए उतरे थे.पानी अधिक गहरा होने के कारण वे अचानक डूब गए और बाहर नहीं निकल पाए.
गवाह बने आसपास के लोग
तालाब किनारे मौजूद पास के घरों के लोग इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बने.उन्होंने शोर मचाकर मदद बुलाने की कोशिश की, लेकिन गहराई और पानी के बहाव की वजह से कोई भी तालाब में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा सका.इस बीच घटना की सूचना मझौली थाना पुलिस को दी गई.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही मझौली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विशाल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.एक पुलिस जवान और एक ग्रामीण की मदद से लगभग आधे घंटे तक तलाशी अभियान चला.कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला गया.
मौके पर ही हो चुकी थी मौत
जब तक युवक को पानी से बाहर लाया गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं.पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा.थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और प्रारंभिक जांच में इसे आकस्मिक मौत माना जा रहा है.