Left Banner
Right Banner

Bihar: सड़क पर कीचड़ और जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी

औरंगाबाद: सरकार जहां स्वच्छता अभियान को लेकर शहर से लेकर गांव तक जागरूकता फैला रही है. वहीं, सदर प्रखंड के फेसर पंचायत के दरियापुर गांव में हालात बिल्कुल विपरीत नजर आ रही है. गांव की मुख्य सड़क पर कीचड़ व जलजमाव ने ग्रामीण परेशान हैं. इससे आवागमन में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे नाली की व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो गया है. आये दिन दोपहिया वाहन चालक, बुजुर्ग व बच्चे इस रास्ते पर फिसलकर घायल हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव का मुख्य मार्ग है, लेकिन आज तक इसके निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इसको लेकर मुखिया के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है.

सरपंच प्रतिनिधि डॉ रामजन्म यादव ने बताया कि हर मौसम में यह मार्ग जलजमाव से भरा रहता है. बरसात में हालात और भी भयावह हो जाती हैं. गांव की बड़ी आबादी इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरती है, लेकिन जन जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. ग्रामीण बजरंगी विश्वकर्मा, अभय यादव, दुर्गा यादव, श्रीकांत सिंह, सुरंजन पासवान, अमन यादव, जितेन्द्र यादव, नीतीश ठाकुर, कमलेश कुमार उर्फ गोरा, अमरेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में कई शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. रास्ते पर कीचड़ होने की वजह से दो पहिया वाहन आए दिन फिसल कर गिरते रहते हैं.

रात में इधर से गुजरना भी मुश्किल है. गांव के लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इस रास्ते को पक्का किया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दरियापुर गांव में आने जाने के लिए सोन कैनाल पर बना पुल काफ़ी जर्जर है. कभी भी अनहोनी हो सकता है, फिलहाल , पुल से केवल दो पहियां वाहनों का आवागमन हो रहा है. इस संबध में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को अवगत करवा गया है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. सोन कैनाल पर पुल का नव निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफ़ी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

Advertisements
Advertisement