महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार इस समय राज्य में जन सम्मान यात्रा निकाल रहे हैं. इसी दौरान अजित पवार ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक बड़ी गलती कर दी और अब उन्हें अपनी गलती पर पछतावा है. अजित पवार ने कहा, उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में बहन सुप्रिया सुले के सामने उतार कर गलती की, उन्होंने कहा राजनीति घर तक दाखिल नहीं होनी चाहिए.
देश में हुए लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने बारामती सीट से सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें सुनेत्रा पवार को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, शरद पवार गुट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सुले इसी सीट से पिछले तीन बार से सांसद रही है. हालांकि, सुप्रिया सुले से हारने के बाद सुनेत्रा पवार बाद में राज्यसभा के लिए चुनी गईं थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अजित पवार को गलती पर पछतावा
अजित पवार ने कहा, मैं अपनी सब बहनों से बहुत प्यार करता हूं और एक इंसान को कभी राजनीति को अपने घर में दाखिल नहीं होने देना चाहिए. उन्होंने कहा मैंने पत्नी सुनेत्रा को बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ उतार कर गलती की. यह नहीं होना चाहिए था, हालांकि पार्टी ने सुनेत्रा को सुप्रिया के खिलाफ मैदान में उतारने का निर्णय लिया था लेकिन अब मुझे लगता है कि यह नहीं होना चाहिए था.
रक्षा बंधन पर क्या कहा
अगले हफ्ते 19 अगस्त को देश में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा, इसी के चलते जब अजित पवार से पूछा गया कि क्या वो रक्षा बंधन के मौके पर बहन सुप्रिया सुले से मिलने जाएंगे तो उन्होंने कहा मैं इस समय राज्य में यात्रा निकाल रहा हूं और अगर मैं और सुप्रिया रक्षा बंधन के दिन एक ही जगह हुए तो जरूर मिलेंगे. साथ ही अजित पवार ने शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा कि शरद पवार हमारे घर के बड़े हैं.
रिश्तों में आई दरार
पिछले साल जुलाई में अजित पवार और शरद पवार में दरार आ गई थी जिसके बाद पार्टी के दो टुकड़े हो गए थे, अजित पवार ने अपने विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी गठबंधन के साथ हाथ मिला लिया था.
विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज
महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए ताना-बाना बुना जा रहा है, इसी कड़ी में अजित पवार भी राज्य में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम ने सरकार की मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) जिसका मकसद है महिलाओं को सशक्त बनाना. इस स्कीम के तहत महिलाओं को हर महीने 1,500 की राशि दी जाएगी.